DA’s game… Government land worth crores added to the colony… | जेडीए का खेल… करोड़ों की सरकारी जमीन कॉलोनी में जोड़ी… मामला खुला तो प्रक्रिया होल्ड पर

जयपुरPublished: Jan 24, 2024 07:26:20 pm
मनमर्जी करने वालों पर अब तक कार्रवाई नहीं
वर्ष 2007 में जेडीए में 82458 वर्ग गज पर कॉलोनी पर योजना सृजित की
वर्ष 2023 में 90600 वर्गगज पर सृजित कर दी संशोधित योजना
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जेडीए में अधिकारियों की मनमानी चली है। तभी तो वर्ष 2007 में बिल्डिंग प्लान कमेटी (लेआउट प्लान) की बैठक में प्रताप नगर स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी 82458 वर्ग गज में सृजित की गई थी। उसी योजना को वर्ष 2023 में संशोधित कर जोन स्तरीय समिति ने 90600 वर्ग गज में सृजित कर दी। जिस जमीन को जेडीए अधिकारियों ने जोड़ा, वह जमीन सरकारी है। माना जा रहा है कि भूमाफिया से सांठगांठ कर जेडीए ने सरकारी जमीन को योजना में शामिल कर लिया। 8142 वर्ग गज सरकारी जमीन कॉलोनी में शामिल की गई है। बाजार में इसकी कीमत 40 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। इस गड़बड़झाले की शिकायत कॉलोनी के लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जनसुनवाई में भी की है।