Husband took Ayodhya instead of Goa for honeymoon wife asked for divorce | हनीमून के लिए Goa की जगह Ayodhya ले गया पति, नाराज पत्नी ने…., जानें पूरा मामला
नई दिल्लीPublished: Jan 25, 2024 09:38:05 pm
अयोध्या में 22 जनवरी को ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह आयोजित किया गया था। इसके अगले दिन मंदिर में आम जनता के लिए प्रवेश खोल दिया गया। इसी बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
धूमधाम से अयोध्या में 22 जनवरी को ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह आयोजित किया गया था। इसके अगले दिन मंदिर में आम जनता के लिए प्रवेश खोल दिया गया। देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शन कर रहे हैं। रोज 5 लाख राम भक्त यहां दर्शन करने आ रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल जिस महिला को उसका पति अयोध्या ले गया था, उसने भोपाल में घर लौटने पर इस आधार पर तलाक का मामला दायर किया कि वह उसे हनीमून के लिए गोवा की यात्रा का वादा करने के बाद अयोध्या ले गया था। इस कपल ने पिछले साल अगस्त में शादी की थी।