i am busy till march says cm hemant soren in letter to ed in response to ninth summons | सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को भेजा पत्र, नौवें समन का दिया जवाब, कहा- मार्च के अंत तक व्यस्त हूं…’

नई दिल्लीPublished: Jan 25, 2024 09:13:54 pm
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नौवें समन का जवाब सीएम हेमंत सोरेन ने पत्र के जरिए जवाब भेजा है। मुख्यमंत्री कार्यालय का एक कर्मचारी सोरेन का पत्र लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा।
सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ईडी के नौवें समन पर लिखित जवाब भेजा है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम ने ईडी को कहा है कि आगामी 31 मार्च तक उनकी व्यस्तता है और इस वजह से वे पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। रांची के बड़गांई अंचल में जमीन घोटाले से जुड़े मामले की जांच कर रहे ईडी ने सीएम को भेजे समन में उनसे 27 से लेकर 31 जनवरी तक की कोई तारीख अपनी सहूलियत के अनुसार तय करने को कहा था। गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन ने अपने कार्यालय के एक अधिकारी के जरिए ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित दफ्तर को अपनी चिट्ठी सीलबंद लिफाफे में भिजवाई। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने चिट्ठी में विधानसभा के आगामी बजट सत्र सहित अन्य आवश्यक कार्यों में अपनी व्यस्तता का हवाला दिया है और फिलहाल पूछताछ के लिए समय देने में असमर्थता जताई है।