पति की खौफनाक साजिश, पत्नी को पहले कराया नशा फिर दबाया गला, निकल गई चीख और फिर

झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं शहर से पति और पत्नी के झगड़े की दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दरिंदगी की. पति ने पत्नी का इस कदर गला दबाया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बाद में पीड़िता की गंभीर हालात को देखते हुए उसे जयपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद पीड़ित पत्नी ने भाई के साथ जाकर इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता के पर्चा बयान ले लिए हैं.
घटना झुंझुनूं शहर के कोतवाली थाना इलाके में शनिवार रात को हुई. कोतवाली थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक राजपाल ने बताया कि शनिवार रात को गश्त के दौरान छैला नगर में एक पति पत्नी के झगड़े की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को लेकर जानकारी ली. इसके बाद पीड़ित महिला ने अपने भाई के साथ थाने में आकर रिपोर्ट दी. इस पर पुलिस ने पीड़िता के पर्चा बयान लिए हैं.
पीड़ित महिला मीनू के पर्चा बयान के अनुसार उसकी शादी 2012 में रविकांत नाम के शख्स के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पति मुंबई में नौकरी करता है. पिछले साल भी पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. लेकिन बाद में पुलिस की समझाइश से पति ने उसे परेशान नहीं करने के लिए आश्ववस्त किया. लेकिन हाल ही में पति झुंझुनूं आया था.
शुक्रवार रात को उसने शराब पी और उसे भी कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर नशीला पदार्थ पिला दिया. पीड़िता का आरोप है कि उसके बाद पति ने उसका गला दबाने का प्रयास किया. इस पर उसने हल्ला मचाया तो उसकी सास ने आकर उसे बचाया. महिला को पहले स्थानीय बीडीके अस्पताल ले जाया गया. वहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ बल्कि वह और बिगड़ गई.
पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए बाद में उसे जयपुर कर दिया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति पत्नी के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा है. विवाद के कारणों का अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस इस मामले में महिला की रिपोर्ट और पर्चा बयान के आधार पर कारणों की तह तक जाने में जुटी है.
.
Tags: Crime News, Jhunjhunu news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 11:22 IST