जोधपुर के नारी निकेतन में 33 में से 29 महिलाएं मानसिक रोग से पीड़ित। Suncity Nari Niketan fell ill-29 out of 33 women suffered from mental illness– News18 Hindi
राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता और मनोज कुमार गर्ग की खंडपीठ में एक याचिका की सुनवाई के दौरान यह तथ्य ध्यान में लाया गया कि नारी निकेतन में तैनात एएनएम केवल 8 घंटे ड्यूटी पर रहती है. उसके बाद चिकित्सा स्थिति के कारण आक्रमकता दिखाने वाली महिलाओं से अधीक्षक और अन्य स्टाफ को जूझना पड़ता है. हाई कोर्ट की खंडपीठ को बताया गया कि वहां 33 में से 29 महिलाओं की मानसिक स्थिति काफी बिगड़ चुकी है.
हाई कोर्ट ने प्रदेश के सभी नारी निकेतन पर दिया आदेश
राजस्थान हाई कोर्ट की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान न्यायाधीश संदीप मेहता और मनोज कुमार गर्ग की खंडपीठ ने प्रदेश की सभी नारी निकेतन में टेलीविजन लगाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने टेलीविजन के माध्यम से नारी निकेतन में रहने वाली महिलाओं के लिए प्रशिक्षित महिला पारदर्शिता की प्रतिदिन व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही महिलाओं को स्मार्ट टेलीविजन स्क्रीन के जरिये रिकार्डेड कोर्स के माध्यम से कौशल शिक्षा भी देने के भी आदेश दिए हैं. इस पूरे मामले की अगली सुनवाई 3 सितंबर को होगी. माना जा रहा है कि हाई कोर्ट के इस आदेश से अब नारी निकेतन की स्थिति में सुधार आने की संभावनाये प्रबल हुई हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.