Hijab controversy: muslim girls protest against bjp balmukund acharya | स्कूल में हिजाब विवाद पर बोले बालमुकुंदाचार्य… हमारे बच्चे भी लहंगा-चुन्नी पहनकर आएंगेे
जयपुरPublished: Jan 29, 2024 07:53:40 pm
Hijab controversy : जयपुर में हिजाब विवाद: सरकारी स्कूल की छात्राओं ने सुभाष चौक थाने पर किया प्रदर्शन, रास्ता किया जाम, विधायक ने किया वीडियो जारी, कहा: स्कूल में जब ड्रेेसकोड है तो बच्चे ड्रेस में आएं
स्कूल में बच्चे ड्रेस कोड में ही आने चाहिए। अगर वे हिजाब या बुर्का पहनकर आएंगे तो कल को हमारे बच्चे भी लहंगा-चुन्नी या कोई और ड्रेस कोड लगाकर आएंगे। ऐसे स्कूल कैसे चलेगा। यह कहना है भाजपा के विधायक बालमुकुंदाचार्य का। विधायक ने हिजाब विवाद पर एक वीडियो जारी किया है। गौरतलब है कि जयपुर में सोमवार को विधायक के खिलाफ सरकारी स्कूूल की छात्राओं ने सुभाष चौक थाने पर नारेबाजी की और रास्ता जाम किया। करीब छह घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। बाद में पुलिस अधिकारियों ने विधायक रफीक खान व अमीन कागजी से बातचीत कर मामला शांत करवाया।