कभी खाया है लखपति बनाने वाला पराठा? अंदर भरते हैं ये चीज, 50 किलो के तवे पर होती है सिकाई

भारत के लोगों को खाने-पीने का काफी शौक है. यही वजह है कि यहां हर कोने में आपको फ़ूड काउंटर मिल जायेंगे. छोटे-बड़े, ठेले वाले से लेकर फाइव स्टार होटल्स तक में लोगों की भीड़ देखी जाती है. अपने आउटलेट को लोगों के बीच मशहूर बनाने के लिए कई रेस्त्रां आकर्षक ऑफर भी निकालते हैं. अपने ऑफर्स को लोगों तक पहुंचाने के लिए अब ये लोग सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज देखने को मिल रहे हैं, जिसमें लोगों को अलग-अलग रेस्त्रां में मिलने वाले अजबगजब फ़ूड आइटम्स की जानकारी देते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा वहां शुरू किये गए कई आकर्षक ऑफर्स से भी रूबरू करवाया जाता है. हाल ही में राजस्थान के जयपुर के एक पराठा जंक्शन की खूब चर्चा हो रही है. इस फ़ूड आउटलेट का दावा है कि यहां इंडिया ही नहीं, पूरी दुनिया का सबसे बड़ा पराठा सर्व किया जाता है. इस बत्तीस इंच के पराठे को खाकर आप लखपति भी बन सकते हैं.
ऐसे होता है तैयार
जयपुर के विजयपथ मानसरोवर के पास है ये जयपुर पराठा जंक्शन. यहां दुनिया का सबसे बड़ा पराठा बनाया जाता है. बत्तीस इंच के इस पराठे का नाम बाहुबली पराठा रखा गया है. इस पराठे के अंदर दो किलो आलू के साथ पनीर, प्यार और कई तरह की सब्जियां भरी जाती है. इस पराठे को बाहुबली बेलन से बेला जाता है. उसके बाद पचास किलो के तवे पर इसकी सेंकाई की जाती है. इस पराठे के बनने के बाद इसका वजन चार किलो हो जाता है. आउटलेट के मुताबिक़, पूरी दुनिया में बनाया जाने वाला ये सबसे बड़ा पराठा है.
एक लाख का चैलेंज
इस आउटलेट ने अपने इस बाहुबली पराठे के साथ एक अनोखा चैलेंज शुरू किया है. जो भी इस पराठे को अकेले खाकर खत्म कर देगा, उसे एक लाख का इनाम दिया जाएगा. इस पराठे को कई तरह की चटनी के साथ सर्व किया जाता है. इसकी कीमत आठ सौ रुपए रखी गई है. इस रेस्तरां के हेड कुक ने बताया कि अभी तक कोई भी इस चैलेंज को पूरा नहीं कर पाया है. वैसे इस जगह पर कई तरह के पराठे भी मिलते हैं. अगर आपको यकीन है कि आप इस पराठे को अकेले खत्म कर सकते हैं तो अकाउंट में एक लाख की तैयारी कर लीजिये.
.
Tags: Ajab Gajab, Food, Food Instagrammers, Jaipur news, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 13:15 IST