Sports
Puneri Paltan on top after defeating Telugu Titans by 31 points Pro Kabaddi league 2024 | Pro Kabaddi league: तेलुगु टाइटन्स को 31 अंकों से हराकर पुनेरी पलटन टॉप पर

नई दिल्लीPublished: Jan 31, 2024 01:01:03 pm
प्रो कबड्डी लीग के दसवीं सीजन के 97वें मुकाबले में पुणेरी पलटन ने जीत दर्ज कर ली। तेलुगु टाइटंस को पलटन ने 60-29 के अंतर से बुरी तरह पराजित कर दिया।
Pro Kabaddi league 2023-24: प्रो कबड्डी लीग 2023-24 में पुनेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग के 10वें सत्र के 97वें मुकाबले में तेलुगु टाइटन्स को 60-29 से हराकर एक बार फिर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में मंगलवार को खेले गये मैच में पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइअन्स को 31 अंकों के बड़े अंतर से हराया। पलटन की यह 16 मैचों में 12वीं जीत है इसके साथ ही उसके 68 अंक हो गये है। 66 अंकों के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी टाइटन्स को 17 मैचों में 15वीं हार है।