ED arrested CM Hemant Soren | हेमंत सोरेन ने पहले दिया झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, फिर प्रवर्तन निदेशालय ने किया गिरफ्तार
नई दिल्लीPublished: Jan 31, 2024 11:58:02 pm
हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को डेढ़ बजे से कांके रोड स्थित उनके आवास पर पूछताछ की गई। इसके बाद सोरेन के जवाब से असंतुष्ट प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की भनक मिलने के साथ ही उनके आवास के बाहर हलचल बढ़ गई है। सीएस एल खियांग्ते और डीजीपी अजय कुमार सिंह सहित कई आला अफसर सीएम आवास पहुंचे हैं। सीएम आवास के बाहर तैनात जवानों को अलर्ट कर दिया गया है।