दूसरे टेस्ट से पहले कोच ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला, गिल, जायसवाल और अय्यर को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. वहीं, जिम्मेदारी शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों पर होगी. लेकिन पिछले कुछ मैच से ये फ्लॉप रहे हैं. टीम के गेंदबाजी कोच ने कहा है कि मुझे विश्वास है कि ये सभी फॉर्म में जरूर वापसी करेंगे.
गेंदबाजी कोच विक्रम राथौड़ ने प्री मैच कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमारी टीम में ऐसे युवा बल्लेबाज हैं जिन्होंने ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. इसलिए हमें उनके साथ थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है. शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे. इसकी मुझे पूरी उम्मीद है. वे अधिक अनुशासन के साथ बल्लेबाजी कर सकते थे. उन्हें अब इसी पर योजना बनाने की जरूरत है कि किस परिस्थिति में कैसी बल्लेबाजी करें.”
सरफराज या पाटीदार? हरभजन सिंह ने दूसरे टेस्ट से पहले चुनी प्लेइंग XI, जानें किसे दिया मौका?
टीम इंडिया के बैटर शुभमन गिल ने ओपनिंग छोड़कर पिछले साल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उनका साथ दिया लेकिन वह लगातार इस नंबर पर फ्लॉप हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी पहले मैच की दोनों पारी में उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे.
क्या विराट कोहली को फिर कप्तान देखना चाहता है यह दिग्गज? कहा- रोहित का समय अब खत्म
वहीं, श्रेयस अय्यर का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में भी अय्यर फ्लॉप रहे थे. पहले टेस्ट की पहली औऱ दूसरी इनिंग में अय्यर ने क्रमश: 31 और 6 रन बनाए. इसके बाद दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में 0 और दूसरी इनिंग में 4. वहीं, अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली इनिंग में 35 और दूसरी इनिंग में सिर्फ 13 रन बना सके थे.
.
Tags: India Vs England, Shreyas iyer, Shubman gill, Vikram rathour, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 19:46 IST