BJP expects answer from South states in Lok Sabha elections 2024 know the journey from 2 to 303 seats | लोकसभा चुनाव में भाजपा को दक्षिण से ‘उत्तर’ की उम्मीद, 2 से 303 सीटों का ऐसा रहा सफर

नई दिल्लीPublished: Feb 02, 2024 09:20:09 am
नौ फरवरी को मौजूदा लोकसभा का आखिरी सत्र समाप्त होने के साथ ही 18वीं लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के आसार हैं। इसलिए न केवल राजनीतिक दल और राजनीतिक विश्लेषक बल्कि चुनाव सर्वे एजेंसियां भी अपने-अपने तरीके से मतदाताओं के मानस को टटोलने में जुट गई हैं। यहां पढ़िए अनंत मिश्रा का विशेष लेख…
पांच साल में सियासत ने कई करवटें ली है। हमेशा की तरह इस बार भी राजनीतिक दल आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनावों में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सियासी गुणा-भाग में जुट गए हैं। नौ फरवरी को मौजूदा लोकसभा का आखिरी सत्र समाप्त होने के साथ ही 18वीं लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के आसार हैं। इसलिए न केवल राजनीतिक दल और राजनीतिक विश्लेषक बल्कि चुनाव सर्वे एजेंसियां भी अपने-अपने तरीके से मतदाताओं के मानस को टटोलने में जुट गई हैं। आने वाले चुनाव में मतदाता किस दल अथवा गठबंधन को अगले पांच साल की बागडोर सौंपेंगे, इसका फिलहाल तो सिर्फ कयास ही लगाया जा सकता है।