giorgia andriani speaks up on her breakup with arbaaz khan second marriage with shura khan says emotionally broken | अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी, बयां किया हाल-ए-दर्द

Giorgia Andriani: अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। वहीं अब अरबाज ने शूरा खान से शादी कर ली है।
जॉर्जिया ने कही दिल की बात
एक इंटरव्यू के दौरान जॉर्जिया एंड्रियानी ने कहा, ‘अरबाज एक अच्छे इंसान हैं। हां, हम अलग हो गए और एक पार्टनर को छोड़ने का खालीपन हमेशा रहेगा। भूलना आसान नहीं है, क्योंकि आप व्यक्तिगत रूप से किसी के साथ रिश्ते में शामिल होते हैं, लेकिन जब रिश्ता खत्म हो जाए तो आगे बढ़ना ही पड़ता है। मैं अपनी जिंदगी के दूसरे चैप्टर की ओर बढ़ने के लिए उनके अच्छे होने की कामना करती हूं।’ आगे जॉर्जिया ने कहा, ‘मैं एक सनकी इंसान हूं और मुझे मनमर्जी से घूमना पसंद है और मैं इसका खूब लुत्फ भी ले रही हूं। मेरे लिए खुशी का मतलब है कि मैं अपनी इच्छाओं को बिना किसी पछतावे के पूरा कर सकूं। खूब मेहनत करो और खूब इंजॉय करो। एक रिश्ते में मैं समान रुचियों को महत्व देती हूं लेकिन दुर्भाग्य से, लेकिन मुश्किल से ही हमारे बीच कोई समानता थी।’
शादी के बंधन में जल्द बंधेगी ये टीवी फेम, गोविंदा-कृष्णा से है खून का रिश्ता, जानें कब बजेगी शहनाई