Western disturbance puts brakes on rising mercury in Rajasthan | राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से पारे की बढ़ती रफ्तार पर लगे ब्रेक
जयपुरPublished: Feb 03, 2024 11:58:09 am
सात जिलों में आज और 9 जिलों में कल ऑरेंज अलर्ट, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
जयपुर. प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक ने दिन और रात में पारे की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए हैं। मौसम केंद्र ने भी आज और कल प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विक्षोभ की सक्रियता के चलते अगले दो तीन दिन प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम का मिजाज सर्द रहने वाला है।
मौसम केंद्र जयपुर ने विक्षोभ के असर के चलते आज बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, और श्रीगंगानगर व कल अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, जोधपुर और नागौर जिले में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश व ओलावृष्टि की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बदलता मौसम लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। लोग खांसी—जुकाम और बुखार की चपेट में आ रहे है। हालात यह है कि लगभग हर घर में लोग गले की खराश के कारण परेशान है। खांसी और जुकाम के कारण परेशान है।