We do not want a Hindu nation that excludes other classes: Rajeev Bhar | ऐसा हिन्दू राष्ट्र नहीं चाहिए जो अन्य वर्ग को अलग करता हो : राजीव भार्गव

जयपुरPublished: Feb 03, 2024 07:00:24 pm
सेशन: दी न्यू इंडियाः बिटवीन होप एंड डेस्पायर
स्पीकर परकला प्रभाकर और राजीव भार्गव की बातचीत
वैन्यू : दरबार हॉल
हिन्दू धर्म को संभालना और आगे बढ़ाना एक बात, लेकिन उसके लिए दूसरों को अलग करना सही नहीं
हमारे पास सभी के लिए जगह, हिन्दुस्तानी राष्ट्र बेहतर
दी न्यू इंडिया बिटवीन होप एंड डेस्पायर सत्र में लेखक राजीव भार्गव ने अपनी बुक और देश में बदलते माहौल पर चर्चा की। उन्होंने कहा इस बुक में हमारी नैतिकता से जुड़ी बातों का जिक्र है। आज नैतिकता में बड़ा बदलाव आया है। हम लोग सही-गलत, अच्छे और बुरे का अंतर भूल गए हैं। हमारे दिमाग से इस तरह की चीजे धीरे-धीरे निकल गई हैं। अगर हमें पता भी है कि अच्छा-बुरा क्या है तो उसे बोल भी नहीं पाते। यह हमारे देश के लिए खतरनाक है। हमें बोलने का हक है और हम कमिटेड देशवासी हैं और हम ही नहीं बोले तो गलतियां करने वाले कैसे सुधरेंगे। सुधारे बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता।