हॉलीवुड सुपरस्टार ‘जिम कैरी’ इस मूवी में मचाएंगे धमाल, ठहाकों से गूंज उठेगा सिनेमाघर

Jim Carrey latest Hollywood Movies: हॉलीवुड के स्टार अभिनेता जिम कैरी एक बार फिर धमाल अपनी नई मूवी में मचाने वाले हैं। उनकी पिक्चरें जब भी सिनेमा हाल में लगती है तो ठहाकों से गूंज उठती हैं। जिम की एक्टिंग और लिप्सिंग टाइमिंग का कोई जवाब नहीं है। ऐसे में यदि आप भी जिम के बड़े वाले फैन हैं, तो यह खबर आपको गदगद कर देगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए निचे स्क्रॉल करें।
‘सोनिक द हेजहोग-3’ नजर आएंगे सुपरस्टार- ‘जिम कैरी’
उनकी नई मूवी ‘सोनिक द हेजहोग-3’ बहुत जल्द सिनेमाघरों देखने को मिलेगी। जिम कैरी ने बतौर लीड एक्टर कई सुपरहिट मूवीज में काम किया है। ऐसे में पूरी उम्मीद है, कि यह मूवी भी सुपरहिट होगी! इस मूवी के कुछ पोस्टर इन दिनों वायरल हो रहे हैं। पोस्टर में ‘जिम’ कॉमेडी लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं इस मूवी में कई अन्य एक्टर जैसे मैडी वाचोवस्की, बेन श्वार्ट्ज, टीका संपटर, एडम पैली, फ्रैंक सी. टर्नर, एयर माइकल होगन और शैनन चान-केंट अहम भूमिका में नजर आएंगे। माना जा रहा है, ये मूवी आपको खूब हँसाने वाली है। आप मूवी देखकर खुशी से झूम उठेंगे। मूवी किस दिन रिलीज होगी अभी इस बात पर संशय है। हालांकि वायरल पोस्टर में 8 अप्रैल की तिथि दिखाई दे रही है।
हॉलीवुड अभिनेता जिम कैरी का नहीं है कोई जवाब
हॉलीवुड अभिनेता जिम कैरी दुनिया भर में मास्क मैन के नाम से मशहूर हैं। जिम मुख्यतः कॉमेडी किंग के नाम से भी जाने जाते हैं। उनकी कॉमेडी आधारित कई मूवी देश-दुनिया में प्रख्यात है। इसमें सबसे पहले नम्बर पर ‘द मास्क’ मूवी है। इसके अलावा डमड एंड डम्बर, ब्रूस ऑलमाइटी, लियार लियार, यस मैन, मी, माईसेल्फ, मिस्टर पॉपर्स पेंगुइन्स, द बैड बिच, ऑल इन गुड टेस्ट जैसे कई मूवी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: पूनम के ‘पब्लिसिटी स्टंट’ पर भड़के कई टीवी स्टार्स, कहा- ‘शर्म करो’