ऐश्वर्या राय के ऑनस्क्रीन दामाद, सुपरहिट फिल्म से पहले जिसपर टूटा दुखों का पहाड़, लीड हीरो ने…

नई दिल्ली. शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘देवदास’ बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में शामिल है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स-ऑफिस पर छा गई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने लीड रोल निभाया था. वहीं एक्टर मिलिंद गुनाजी भी अहम भूमिका में नजर आए थे. हाल ही में एक्टर ने राजश्री अनप्लग्ड संग बातचीत के दौरान बताया कि ‘देवदास’ की शूटिंग से ठीक पहले ही उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था और उस दौरान शाहरुख खान ने उन्हें सहारा दिया था. मिलिंद गुनाजी ने अपने इंटरव्यू के दौरान किंग खान की दरियादिली का किस्सा भी सुनाया.
एक्टर कहते हैं, ‘ ‘देवदास’ की शूटिंग से पहले ही मैंने अपने पिता को खो दिया था. इन सब से निकलना मेरे लिए बहुत मुश्किल था. वह मेरे लिए बहुत ही मुश्किल समय था और मुझे याद है कि शाहरुख खान कितने नेक दिल इंसान हैं. वह अक्सर मेरे पास आकर बैठा करते थे’. मिलिंद आगे कहते हैं कि शाहरुख खान ने उनसे कहा, ‘मुझे आपके पिताजी के गुजर जाने का बहुत दुख है और अगर शूटिंग रोकने की जरूरत होगी तो रोक देंगे’.
मिलिंद गुनाजी के मुताबिक डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने भी उन्हें यही कहा था कि अगर उन्हें जरूरत पड़ी तो वह फिल्म की शूटिंग रोक देंगे. एक्टर ने शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली का आभार जताते हुए बताया कि वह अपने निजी कारणों की वजह से फिल्म की शूटिंग में देर नहीं करना चाहते थे.
उसी इंटरव्यू में एक्टर ने फिल्म के सबसे लोकप्रिय गाने ‘डोला रे डोला रे’ से जुड़े भी मजेदार किस्से साझा किए. उन्होंने बताया कि इस गाने को शूट करना काफी मुश्किल था क्योंकि ये एक लंबा शॉट था. इस गाने को हाथ के कैमरा से शूट किया गया था जिस दौरान काफी मुश्किलें भी आईं, लेकिन संजय लीला भंसाली से बेहतरीन तरीके से फिल्म शूट की.
.
Tags: Entertainment news., Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 19:51 IST