World
Another Indian origin student from Purdue University found dead | अमेरिका की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के एक और भारतीय मूल के स्टूडेंट की हुई मौत, संदिग्ध अवस्था में मिला शव

Another Indian Origin Student Found Dead In USA: अमेरिका में एक और भारतीय मूल के स्टूडेंट की संदिग्ध मौत हो गई है। क्या है मामला? आइए जानते हैं।
अमेरिका (United States Of America) में एक और भारतीय मूल के स्टूडेंट की संदिग्ध मौत हो गई है। मृतक स्टूडेंट का नाम समीर कामथ (Sameer Kamath) है। समीर भी अमेरिकी राज्य इंडियाना (Indiana) के वेस्ट लफायेट (West Lafayette) शहर की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी (Purdue University) का स्टूडेंट था। कुछ दिन पहले ही पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के एक अन्य स्टूडेंट नील आचार्य (Neel Acharya) की मौत हो गई थी और उसका शव यूनिवर्सिटी में ही मिला था। 23 वर्षीय समीर ने पिछले साल अगस्त में मैकेनिकल इंजिनयरिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी और डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहा था। समीर के पास अमेरिकी नागरिकता भी थी।