डॉ. कुमार विश्वास को मिल सकता है बीजेपी से राज्यसभा का टिकट, मालिनी अवस्थी भी प्रबल दावेदार
नई दिल्लीः प्रसिद्ध कवि और रामकथा मर्मज्ञ डॉ. कुमार विश्वास राज्यसभा जा सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी उन्हें अपने टिकट पर उच्च सदन भेजने की तैयारी कर रही है. पार्टी सूत्रों का दावा है कि बीजेपी जल्द ही उनकी सीट का ऐलान कर सकती है. कुछ लोग प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी की भी दावेदारी की बात कह रहे हैं. राज्यसभा में इस साल फरवरी से मई के बीच 68 सदस्य रिटायर हो रहे हैं. इनमें से कुछ सीटों पर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
कुमार विश्वास और बीजेपी के बीच रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं. आम आदमी पार्टी से बागवत करके अलग हुए चर्चित कवि मंचों से अरविंद केजरीवाल को गरियाते देखे और सुने जा सकते हैं. हालांकि, आप में आने से पहले भी कुमार के बीजेपी नेताओं से अच्छे संबंध रहे हैं. भाजपा के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि कुमार विश्वास को इस बार राज्यसभा भेजने की पूरी तैयारी की जा रही है. बस उनकी सीट का चयन किया जाना शेष है. चर्चा है कि कुमार विश्वास को उत्तर प्रदेश से टिकट दिया जा सकता है. कुमार विश्वास के साथ मालिनी अवस्थी को भी उत्तर प्रदेश से राज्यसभा भेजा जा सकता है.
हापुड़ जिले के पिलखुवा कस्बे के रहने वाले कुमार विश्वास ने काव्य की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान बनाई है. साइंस के छात्र रहे कुमार विश्वास ने अपने करियर की शुरूआत एक अध्यापक के रूप में की थी. बहुत कम उम्र में वे कवि सम्मेलनों में छा गए. इन दिनों कुमार विश्वास अध्यात्म की राह पकड़े हुए हैं. उनका ‘अपने-अपने राम’ कार्यक्रम बहुत पॉपुलर हो रहा है. उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव होने हैं. संख्या बल के आधार पर इनमें से 8 सीटें सीधे बीजेपी के खाते में आ सकती हैं.
68 सदस्यों को विदाई दी
इस बीच उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा से रिटायर हो रहे 68 सदस्यों को विदाई दी. ये सदस्य मई तक सेवानिवृत्त हो रहे हैं. राष्ट्रपति ने सुशील कुमार मोदी और अभिषेक सिंघवी के योगदान को याद किया. धनखड़ ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले मंत्रियों में धर्मेंद्र प्रधान, नारायण राणे, अश्विनी वैष्णव, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रूपाला, राजीव चंद्रशेखर, वी मुरलीधरन और एल मुरुगन शामिल हैं.
इस बार 400 पार… लक्ष्य हासिल करने की जुगत में लगी BJP, एनडीए एलायंस को मजबूत करने में जुटी
ओडिशा में तीन सीट पर चुनाव के लिए अधिसूचना
ओडिशा में राज्यसभा की तीन सीट के लिए चुनाव की औपचारिक अधिसूचना बृहस्पतिवार को जारी कर दी गई जिसके साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई. मतदान 27 फरवरी को होगा और मतों की गिनती उसी दिन शाम पांच बजे की जाएगी. ओडिशा के तीन सदस्य इस साल अप्रैल में राज्यसभा में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. इसमें सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के प्रशांत नंदा और अमर पटनायक तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अश्विनी वैष्णव शामिल हैं.
बिहार की छह राज्यसभा सीटों के लिए अधिसूचना
बिहार की छह राज्यसभा सीट पर चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी कर दी. इन छह सीटों पर सांसदों का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा हैं. इनमें तीन-तीन सीट सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और ‘महागठबंधन’ के पास हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 15 फरवरी को समाप्त हो जाएगी. मतदान 27 फरवरी को होगा.
जिन सांसदों का कार्यकाल समाप्त होने वाला है उनमें वशिष्ठ नारायण सिंह और अनिल हेगड़े (जदयू), सुशील कुमार मोदी (भाजपा), मनोज कुमार झा और अशफाक करीम (राजद) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हैं.
राजस्थान की तीन सीट के लिये नामांकन
राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीट के लिये नामांकन की प्रक्रिया आठ फरवरी को शुरू हो गई. नामांकन 15 फरवरी तक भरे जा सकेंगे. मतदान 27 फरवरी को होगा. राजस्थान से राज्यसभा के लिए सदस्य डॉ. मनमोहन सिंह (कांग्रेस) व भूपेंद्र सिंह (भाजपा) का कार्यकाल तीन अप्रैल को समाप्त हो रहा है. वहीं एक खाली सीट पर चुनाव होना है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक चुने जाने के बाद दिसंबर माह में सांसद पद से त्यागपत्र दे दिया था. राजस्थान से राज्यसभा की 10 सीट हैं. इनमें इस समय कांग्रेस के छह तथा भाजपा के तीन सदस्य हैं. एक सीट खाली है.
.
Tags: BJP, Kumar vishwas, Rajyasabha, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 24:28 IST