Record investment of Rs 18,839 crore in mutual fund SIP, equity investment increased by 28 percent | म्यूचुअल फंड SIP में रिकॉर्ड 18,839 करोड़ का निवेश, इक्विटी इन्वेस्टमेंट 28 फीसदी बढ़ा
Business News: एसआइपी से निवेश का रिकॉर्ड टूट गया और इन्फ्लो 18,838 करोड़ रुपए पहुंच गया। एम्फी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, स्मॉल और मिडकैप फंड में निवेश जारी रहा, लेकिन इनका वैल्यूएशन बढऩे से जनवरी में लार्जकैप में भी निवेश बढ़ा है। इक्विटी फंड्स में निवेश 22 महीने में सबसे अधिक, स्मॉल-मिडकैप का वैल्यूएशन बढऩे से निवेशक अब लार्जकैप फंड्स पर भी लगा रहे दांव
शेयर बाजार में भारी उठापटक के बीच जनवरी, 2024 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 28त्न बढक़र 21,780 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले 22 महीने में इक्विटी फंड्स में आया सर्वाधिक निवेश है। बॉन्ड यील्ड घटने से डेट फंड्स में भी 76,000 करोड़ से अधिक निवेश आया। एसआइपी से निवेश का रिकॉर्ड टूट गया और इन्फ्लो 18,838 करोड़ रुपए पहुंच गया। एम्फी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, स्मॉल और मिडकैप फंड में निवेश जारी रहा, लेकिन इनका वैल्यूएशन बढऩे से जनवरी में लार्जकैप में भी निवेश बढ़ा है। वहीं गोल्ड में निवेश का सिलसिला जारी है। दिसंबर में गोल्ड ईटीएफ में निवेश 6 महीने के निचले स्तर 88 करोड़ रुपए पर था जो जनवरी में बढक़र 657 करोड़ रुपए हो गया। 52.74 लाख करोड़ रुपए हो गया म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल एयूएम। 10.27 लाख करोड़ रुपए हो गया एसआइपी का एयूएम जो दिसंबर में 9.96 लाख करोड़ था