UPSC Admit Card 2024 Released: यूपीएससी ने इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC Admit Card 2024 Released: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक भर्ती 2024 की प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 के लिए शामिल हो रहे हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://upsconline.nic.in/eadmitcard पर क्लिक करके भी इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं. यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा 2024, 18 फरवरी को सुबह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर 02.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
UPSC Admit Card 2024 ऐसे करें आवेदन
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां “ई-एडमिट कार्ड: संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024” लिखा हो.
स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका भू-वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे प्रिंट करें.
ये भी पढ़ें…
जेएनयू, डीयू, बीएचयू और अन्य सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने का मौका, ऐसे पाएं यहां एडमिशन
सेना में बनना है अग्निवीर, तो चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स, बिना इसके नहीं कर सकते आवेदन
.
Tags: Admit Card, UPSC
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 15:26 IST