phed rajasthan | विद्याधर नगर-नींदड़, कबीर आश्रम, माचड़ा को मिलेगा बीसलपुर का पानी,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया शिलान्यास
जयपुरPublished: Feb 09, 2024 11:16:44 pm
– तीनों क्षेत्रों की 47 हजार की आबादी को मिलेगा बीसलपुर का पानी
जयपुर. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने शुक्रवार को विद्याधर नगर के नींदड़, कबीर आश्रम और माचड़ा हनुमान मंदिर क्षेत्र के लिए 18 करोड़ लागत वाली टंकी निर्माण की तीन पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया। तीनों टंकियों का निर्माण पूरा होने पर इन क्षेत्रों की 47 हजार की आबादी को बीसलपुर का पानी मिलेगा। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पृथ्वीराज नगर प्रोजेक्ट के तहत विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में पानी की आठ टंकियों का निर्माण होना है। नींदड़ में 20, कबीर आश्रम में 17.5 और माचड़ा में 22.5 लाख लीटर क्षमता की टंकियां बनेंगी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल कनेक्शन के लिए 15 हजार करोड़ रुपए का बजट दिया है। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि जिस तरह शहर की पेयजल व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है उसी तरह पूरे प्रदेश की पेयजल व्यवस्था मजबूत करेंगे।
विद्याधर नगर में बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर पेयजल प्रोजेक्ट के तहत आठ टंकियों का निर्माण होगा। जिससे इस क्षेत्र के कई इलाकों में पानी की किल्लत दूर होगी। विद्याधर नगर क्षेत्र में ऐसे कई इलाके हैं जहां गर्मियों में हर बार पानी के लिए आंदोलन होते हैं। ऐसे में सरकार की किरकिरी होती है और जयपुर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने का सवाल खड़ा हो जाता है। जलदाय इंजीनियरों का कहना है कि पृथ्वीराज नगर पेयजल प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद 40 प्रतिशत इलाका बीसलपुर प्रोजेक्ट के कवरेज में आएगा और पानी की किल्लत नहीं होगी। जलदाय इंजीनियरों का यह भी कहना है कि बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर पेयजल प्रोजेक्ट फेज-2 दो वर्ष में पूरा हो जाएगा।