क्या और कितना खतरनाक है सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक, जिससे जूझ रहे है मिथुन चक्रवर्ती

दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को शनिवार दोपहर कोलकाता के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इसी पर अपडेट जारी करते हुए हॉस्टिल ने एक्टर की हेल्थ पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। डॉक्टर्स ने बताया कि एक्टर दिमाग के इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक से जूझ रहे हैं। आईये जानते हैं आखिर ये क्या है और इसमें होता क्या है…
मिथुन चक्रवर्ती को है गंभीर बीमारी… (Mithun Chakraborty Health Update)
बता दें, मेडिकल न्यूज टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट (CVA) स्ट्रोक या ब्रेन अटैक का एक मेडिकल शब्द है। यह तब होता है जब ब्लड सर्कुलेशन दिमाग के एक हिस्से में पहुंच जाता है। ये ब्लड फ्लो ब्रेन को एक दम से रोक देता है। ब्लड, ब्रेन के सेल्स को ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचा नहीं पाता है। इसकी वजह से ब्रेन डेमेज और कई अलग-अलग लक्षण देखे जा सकते हैं। यह दो तरह का होता है एक इस्केमिक स्ट्रोक और दूसरा हेमोरेजिक स्ट्रोक होता है और 73 साल की मिथुन चक्रवर्ती को इस्केमिक स्ट्रोक है।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने शेयर किया अपना ऐसा वीडियो, नजरें हटाना हुआ मुश्किल
इस्केमिक स्ट्रोक में ब्रेन में ब्लड का सर्कुलेशन कम होने लगता है और इसके चलते दिमाग को जरूरी मात्रा में ऑक्सीजन भी नहीं मिल पाता। ऐसी कंडीशन में अगर सही समय पर इलाज न मिले तो दिमाग की नसें डैमेज होने लगती हैं और फिर लकवा यानी पैरालाइज भी हो सकता है।