हार्दिक पांड्या ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ IPL से पहले किया नई क्रिकेट लीग का उद्घाटन

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे समय से क्रिकेट के एक्शन से दूर हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते समय हार्दिक पांड्या के टखने में चोट लग गई थी। उसके बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वह आईपीएल से एक बार फिर क्रिकेटिंग एक्शन में नजर आएंगे। इससे पहले हार्दिक पांड्या ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और फिर दोनों ने गांधी नगर प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया। अमित शाह ने इस कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
गांधीनगर क्रिकेट लीग के उद्घाटन अवसर पर हार्दिक पांड्या और गृहमंत्री अमित शाह के साथ बीसीसीआई सचिन जय शाह भी मौजूद रहे। अमित शाह ने कार्यक्रम की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अहमदाबाद में गांधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया गया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देशभर में सांसद खेलकूद स्पर्धा आयोजित की जा रही है।
‘क्षेत्र में खेल की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा’
अमित शाह ने आगे कहा कि सांसद खेलकूद स्पर्धा के तहत ही गांधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग शुरू हुआ है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि गांधीनगर लोकसभा की सात विधानसभाओं के बीच खेले जाने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट से क्षेत्र में खेल की संस्कृति के साथ स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें : आकाश चोपड़ा की सेलेक्टर्स से अपील, बोले- इन खिलाड़ियों का टीम इंडिया में चयन ना करें
आईपीएल से करेंगे वापसी!
हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में चोट लगने के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काफी समय बिताते हुए रिहैब किया है। अब हार्दिक पांड्या वापसी के लिए तैयार हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी के साथ मुंबई इंडियंस की अगुवाई करते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना हुई बॉडी शेमिंग का शिकार, रिएक्शन हुआ वायरल