Now The Higher Officials Of The Department Will Inspect The Schools – अब विभाग के उच्चाधिकारी करेंगे स्कूलों का निरीक्षण

आओ घर में सीखे 2.0 कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए किया जाएगा निरीक्षण
संस्थ प्रधान और स्टाफ को देंगे संबलन
कल से होगी निरीक्षण की शुरुआत

राज्य के सरकारी स्कूलों (govt schools) में चल रहे आओ घर में सीखे 2.0 कार्यक्रम () के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ ही शिक्षकों को मानसिक संबल प्रदान करने के लिए अब शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी स्कूलों का अवलोकन (school overview) करेंगे।
प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा अर्पणा अरोड़ा ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं और 17 अधिकारियों की एक टीम तैयार की गई है। जो 19 जुलाई से 23 जुलाई तक स्कूलों का निरीक्षण करेगी और कोविड के कारण स्कूलों में पढ़ाई बंद होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब नहीं हो, इसके लिए चलाए जा रहे आओ घर में सीखे 2.0 कार्यक्रम के प्रभावी प्रबंधन की जानकारी लेंगे। इस दौरान वह संस्था प्रधानों और शिक्षकों सहित पूरे स्टाफ को संबल भी देंगे। इन सभी 17 अधिकारियों को उनके जिले आवंटित कर दिए गए हैं साथ ही उनसे कहा गया है कि वह यहां के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करें। हर अधिकारी को कम से कम 10 स्कूलों का निरीक्षण करना होगा।
इनका करेंगे अवलोकन
: शाला दर्पण पर स्माइल मॉड्यूल की प्रविष्टियों का अपडेशन
: विद्यार्थियों की वर्कशीट और पोर्टफोलियो संधारण का अवलोकन
: विद्यार्थियों के साप्ताहिक क्विज में भागीदारी का प्रबोधन
: स्कूलों में बोर्ड परीक्षा 2021 में दसवीं और 12वीं कक्षा के लिए विषय समितियों के गठन की स्कूल रिकॉर्ड में वस्तुस्थिति
: बोर्ड परीक्षा 2021 में दसवीं और 12वीं के परिणाम के लिए बोर्ड की ओर से निर्धारित अंकों को बोर्ड पोर्टल पर अपलोड किया गया है अथवा नहीं।
कौन अधिकारी करेगा कहां का निरीक्षण
: शासन उपसचिव शिक्षा ग्रुप वन : कोटा और बूंदी
: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के सचिव : जोधपुर और बाड़मेर
: शासन उप सचिव शिक्षा गु्रप 6 : बारां और झालावाड़
: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त आयुक्त : नागौर और पाली
: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त आयुक्त द्वितीय : दौसा, अलवर
: प्रारंभिक शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक : प्रतापगढ़, राजसमंद
: माध्यमिक शिक्षा की अतिरिक्त निदेशक: श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़
: राजस्थान राज्य शैक्षिक संस्थान और प्रशिक्षण परिषद की निदेशक : रोही और उदयपुर
: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की उपायुक्त प्रथम : धौलपुर, भरतपुर, करौली
: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की उपायुक्त द्वितीय : टोंक
: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की उपायुक्त तृतीय : सीकर, झुंझुनू
: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के वित्तीय सलाहकार : जैसलमेर, जालौर
: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के उपायुक्त 5: चित्तौडगढ़
: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के उपायुक्त 6: अजमेर, भीलवाड़ा
: सचिव, राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल : चूरू, बीकानेर
: संयुक्त निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद : डूंगरपुर, बांसवाड़ा
: अतिरिक्त निदेशक, साक्षरता एवं सतत शिक्षा : सवाई माधोपुर