National Conference Farooq Abdullah will join NDA! Shock to INDIA bloc in Kashmir Valley | National Conference Farooq Abdullah :फारूक अब्दुल्ला होंगे NDA में शामिल! कश्मीर घाटी में INDIA को झटका

नई दिल्लीPublished: Feb 15, 2024 05:46:38 pm
National Conference Farooq Abdullah : जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में INDIA से National Conference की बातचीत विफल हो गई है। इसके साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया Ex CM फारूख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने एनडीए (NDA) में जाने का संकेत दिया है।
National Conference Farooq Abdullah : जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) की राजनीति करवट ले रही है। गुपकार संगठन टूट गया है। INDIA से National Conference की बातचीत विफल हो गई है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने एनडीए (NDA) में शामिल होने का साफ संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि INDIA ब्लॉक में सीटों को लेकर बातचीत फेल हो गई है। ऐसे में एनडीए में शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन एक और राज्य में बिखर गया। इससे पहले पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और बिहार यह गठबंधन पहले ही बिखर चुका है।