Entertainment
‘डंकी’ के बाद, ‘हनुमान’-‘सलार हिंदी’ सहित ये 4 नई फिल्में… अब OTT पर इस दिन होंगी रिलीज

04

सालार: पार्ट 1 (हिंदी): इस फिल्म के हिंदी वर्जन को आज यानी 16 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. यह एक एक्शन फिल्म है, जो प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित और विजय किरागांदुर द्वारा निर्मित है. इसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन हैं, साथ ही सहायक कलाकार हैं जिनमें श्रुति हासन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्र राजू शामिल हैं.