National
CBSE issues warning against rumors and fake information about postponement of board exams | बोर्ड परीक्षाओं के स्थगित होने की अफवाहों के खिलाफ CBSE सख्त, जारी की चेतावनी

नई दिल्लीPublished: Feb 16, 2024 09:49:47 pm
CBSE warning: बोर्ड परीक्षाओं के स्थगित होने की अफवाहों और फर्जी सूचनाओं के खिलाफ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने चेतावनी जारी की है।
CBSE warning: किसान अपनी मांगों को लेकर बीते दिनों से आंदोलन जारी है। इस आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है। इनमें एक अफवाह है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) एग्जाम के स्थगित होने की सामने आई थी। इसको लेकर सीबीएसई ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि सीबीएसई का कोई भी एग्जाम स्थगित नहीं किया जा रहा है। सीबीएसई के मुताबिक सोशल मीडिया पर अफवाह और फर्जी सूचनाओं पर ध्यान न दें। यह सूचना सीबीएसई ने शुक्रवार को जारी की। इससे पहले भी 13 फरवरी को सीबीएसई सूचना और चेतावनी दोनों जारी कर चुका है।