Konch tree is full of medicinal properties, the root this tree have miraculous properties. – News18 हिंदी

आशीष त्यागी/बागपत: कौंच एक ऐसी चीज है जिसके पेड़ की जड़ से लेकर पत्ते तक औषधि से भरपूर है. कौंच के बीज का चूर्ण इस्तेमाल किया जाता है. वहीं कौंच की जड़ का इस्तेमाल लकवा (ब्रेन स्टोक) जैसी बीमारी ठीक करने में इस्तेमाल किया जाता है. इसके बीज का इस्तेमाल आधा दर्जन से अधिक बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है. कौंच बीज स्ट्रेस को कम करता है, शरीर की दुर्बलता को ठीक करता है. तेजी से वजन बढ़ाने में सहायक है.
बागपत के डॉ. राघवेंद्र चौधरी (बीएमएस) ने बताया कि कौंच का पेड़ पूर्ण रूप से औषधि से भरा होता है. इसकी पत्तियां, इस पर आने वाली फली और इसकी जड़ में औषधि गुण भरे होते हैं. इसके बीज का चूर्ण खीर में मिलाकर खाने से लकवा जैसे बीमारी में फायदा मिलता है. वहीं इसकी जड़ का काढ़ा बनाकर पीने से लकवा, पेट संबंधित समस्याएं और दस्त( पेचिश) जैसी समस्या तुरंत ठीक होने लगती है.
कौंच के बीज के बड़े फायदे
कौंच में मौजूद चमत्कारी गुणों की वजह से ही इसे ‘मैजिक बीन’ भी कहा जाता है. यह पेड़ आसानी से जंगल में मिल जाते हैं. इन पर करीब एक फीट लंबी फली आती है. पकाने के बाद इसमें सफेद और काले रंग के बीज निकलते हैं. इन बीज को पीसने के बाद इनका आसानी से इस्तेमाल किया जाता है. यह शरीर की दुर्बलता को ठीक करता है. यौन संबंध समस्याओं को ठीक करता है. शरीर में वजन को बढ़ाता है और पेट की सभी समस्याओं को ठीक करता है.
ऐसे करे इसके बीज का इस्तेमाल
डॉ. राघवेंद्र चौधरी ने बताया कि इसके बीच का चूर्ण खीर में पानी या दूध से इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं इसकी जड़ को पानी में उबालने के बाद इसका काढ़ा बनाकर पी सकते हैं, जिससे लकवा, पेट की बीमारी और दस्त पेचिश जैसी समस्या तुरंत ठीक होती है. आयुर्वेद में यह जड़ी बूटी अमृत के समान है.
.
Tags: Health, Local18
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 08:06 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.