– dangal director nitesh tiwari expresses grief after suhani bhatnagar demise says she was a happy person – News18 हिंदी
मुंबई: आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के निर्देशक नितेश तिवारी ने फिल्म में यंग बबीता फोगाट की भूमिका निभाने वाली सुहानी भटनागर के अचानक निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह खबर दिल दुखाने वाली है. वह बहुत खुशमिजाज इंसान थीं. सुहानी का 19 साल की उम्र में शनिवार 17 फरवरी की सुबह निधन हो गया. वे एम्स (नई दिल्ली) में अपना इलाज करवा रही थीं. आइएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस के शरीर में पानी भर जाने के बाद, उन्हें दवाई दी गई थी, जिसका उनके शरीर पर रिएक्शन हुआ, जो कि असामयिक मौत का कारण बनी.
एक्ट्रेस पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने से पहले विज्ञापनों में नजर आई थीं. एक्ट्रेस की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए नितेश तिवारी ने कहा, ‘सुहानी का निधन बिल्कुल चौंकाने और हृदय विदारक घटना है. वह बहुत खुशमिजाज और जीवन से भरपूर थीं. मेरी गहरी संवेदनाएं उसके परिवार के साथ हैं.’ सुहानी का अंतिम संस्कार फरीदाबाद के अजरौंदा श्मशान घाट में होगा.
सुहानी भटनागर को आमिर खान ने श्रद्धांजलि दी.
फिल्म ‘दंगल’ गीता और बबीता फोगाट के जीवन पर आधारित है, जो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने और पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनीं. फिल्म में आमिर खान, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और जायरा वसीम भी हैं. फिल्म इंडिया की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवीज की सूची में टॉप पर कायम है. आमिर खान ने भी एक्ट्रेस के निधन पर गहरा शोक जताया.
.
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 23:58 IST