Entertainment
Kgf sensation Yash purchases candy for wife Radhika Pandit local shop photos viral | किराने की दुकान से टॉफी खरीदते दिखे KGF स्टार यश, Suparstar की सादगी के दीवाने हुए फैंस
यश की छोटी सी दुकान से कैंडी खरीदते हुए फोटोज वॉयरल
यश (Yash) ने अपनी पत्नी राधिका पंडित (Wife Radhika Pandit) और बच्चों के साथ भटकल में चित्रपुर मठ मंदिर (Chitrapur Math Temple in Bhatkal) गए थे। इसी दौरान वहां मौजूद एक किराने की दुकान से खरीदारी करते हुए दिखे। वहीं उनके साथ-साथ फोटो में वाइफ भी कैंडी का आनंद लेती हुई दिखाई दे रही हैं। फैंस को यश का ऐसा करना बहुत पसंद आ रहा है और वो लगातार सुपरस्टार की तारीफ कर रहे हैं। बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब एक्टर ने फैंस का दिल जीता है, टॉलीवुड सुपरस्टार (Tollywood Superstar) तरह तरह की चीजें करते रहते हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आता है।