Entertainment
Sanjay dutt to play katappa role in prabhas baahubali v vijayendra prasad revealed but could not because he was still in jail | Baahubali: ‘बाहुबली’ में कटप्पा के रोल के लिए संजय दत्त थे पहली पसंद, जानें क्यों छूटा था इतना बड़ा प्रोजेक्ट?
संजय दत्त के हाथ से क्यों छूटा मौका?
प्रसाद ने कहा कि वह और मेकर चाहते थे कि बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) कटप्पा का किरदार निभाएं। हालांकि, वे ऐसा नहीं कर सके क्योंकि संजय उस वक्त जेल में थे। प्रसाद ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘कटप्पा के लिए हमारे दिमाग में सिर्फ संजय दत्त थे, लेकिन तब यह मुश्किल था क्योंकि वह जेल में थे। अगला विकल्प सत्यराज थे।’
प्रसाद ने कहा कि वह और मेकर चाहते थे कि बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) कटप्पा का किरदार निभाएं। हालांकि, वे ऐसा नहीं कर सके क्योंकि संजय उस वक्त जेल में थे। प्रसाद ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘कटप्पा के लिए हमारे दिमाग में सिर्फ संजय दत्त थे, लेकिन तब यह मुश्किल था क्योंकि वह जेल में थे। अगला विकल्प सत्यराज थे।’
यह भी पढ़ें
Shark Tank जज अनुपम मित्तल ने शेयर किया किस्सा, बोले- ‘पैसे नहीं थे, तीन दिन तक भूखा रहा’
मूवी ने की थी ताबड़तोड़ कमाई
इस मूवी की एंडिंग में एक ऐसा सवाल छोड़ा गया था जिसका जवाब जानने के लिए बाहुबली फैंस 2 साल तक इंतज़ार करते रहे। सवाल था- ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ और इसके बाद ‘बाहुबली 2’ पर्दे पर आई। इस मूवी ने दुनियाभर में करीब 1788 करोड़ की कमाई डाली थी।