रेटिंग मिली 'A', चौतरफा हुई बुराई, फिर भी इन 5 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर…

मुंबई. सिनेमा को समाज का आइना माना जाता है. समाज की कहानियां जब पर्दे पर आती हैं तो इनकी हकीकत को सत्यापित करने का 1 मौका भी लोगों के पास होता है. कहानियों के किरदार समाज की तत्कालीन परिस्थियों से कितना मेल खाते हैं इसका फैसला आखिरकार सिनेमाघरों में पैसे खर्च करने वाले लोग ही बताते हैं. कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिन्हें रिलीज से पहले ही ‘A’ एल्डट सर्टिफिकेट दिया गया. इसके साथ ही इन फिल्मों ने चौतरफा आलोचना भी झेली. लेकिन जब ये फिल्में पर्दे पर रिलीज हुईं तो लोगों ने जमकर प्यार लुटाया. इतना ही नहीं इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा बवंडर उठाया कि कमाई के मामले में ये फिल्में 1 मिसाल बन गईं. आज हम आपको ऐसी ही 5 फिल्मों की लिस्ट बताते हैं, जिन्होंने A सर्टिफिकेट और आलोचना का दंश झेला, फिर भी सभी हदों को पार करते हुए बॉक्स ऑफिस पर हंगामा काटा. इनमें से 1 ने तो 500 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर लोगों का दिमाग हिला दिया.