Entertainment
Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Wedding first image from goa surfaced on social media | Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की गोवा से पहली तस्वीर आई सामने



फूलों से सजे साइन बोर्ड के साथ शेयर की तस्वीर
एक तस्वीर फूलों से सजे साइन बोर्ड की है इसमें लिखा है, ‘भगनानी और सिंह परिवार आपका स्वागत करता है।’ दूसरी तस्वीर नारियल की है जिस पर आरजे छपा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये वेलकम ड्रिंक है जो मेहमानों को परोसा जाएगा यह भी खबर आई है कि रकुल और जैकी की शादी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा एक पंजाबी गानें पर परफॉर्म करेंगे।