Farmers are preparing to break the Shambhu border using gas masks, jcb and modified bulldozers. | गैस मास्क, मॉडिफाई बुलडोजर, JCB, जानिए कैसे किसान शंभू सीमा में घुसने की कर रहे हैं तैयारी
सीमा को तोड़ने तैयारी कर रहे किसान
इस बीच, हरियाणा पुलिस ने पंजाब में अपने समकक्षों से अंतरराज्यीय सीमा के रास्ते में आने वाले बुलडोजर और अन्य अर्थमूविंग उपकरण जब्त करने का अनुरोध किया है। डर यह है कि इन मशीनों का इस्तेमाल प्रदर्शनकारियों द्वारा जबरन बैरिकेड तोड़ने के लिए किया जा सकता है, जिससे तैनात बलों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा खतरा पैदा हो सकता है। प्रोक्लेन (खुदाई करने वाला), जेसीबी इत्यादि सहित भारी पृथ्वी-मूविंग उपकरण, जिन्हें आगे संशोधित/कवच-प्लेटेड किया गया है।
हरियाणा के DGP ने लिखा लेटर
हरियाणा के डीजीपी की ओर से एक पत्र लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि इन मशीनों का इस्तेमाल प्रदर्शनकारियों द्वारा बैरिकेड्स को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाना है। इससे ड्यूटी पर तैनात पुलिस और अर्धसैनिक बलों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकता है और हरियाणा में सुरक्षा परिदृश्य से समझौता होने की संभावना है।
पंजाब के DGP ने दिया ये आदेश
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने निर्देश दिया कि सभी रेंज के एडीजीपी, आईजीपी, डीआइजी, पुलिस कमिश्नर और एसएसपी हरियाणा की ओर जेसीबी, प्रोक्लेन (खुदाई करने वाले), टिपर (भारी ट्रक), हाइड्रा और अन्य भारी अर्थमूविंग उपकरणों की आवाजाही को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाएं। पंजाब सीमा पर खनौरी और शंभू पर ‘नाका’ लगाकर, गश्त करके और अन्य आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
क्या है मामला
किसानों के विरोध के केंद्र में एक ऐसे कानून की मांग है जो उनकी उपज के लिए न्यूनतम कीमतों की गारंटी दे। प्रदर्शनकारी किसान सरकार पर उनकी आय दोगुनी करने, ऋण माफ करने और 2021 के पहले विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके खिलाफ लाए गए कानूनी मामलों को वापस लेने के वादों पर अमल करने का भी दबाव डाल रहे हैं। 13 फरवरी को सुरक्षा बलों द्वारा उनके मार्च को रोके जाने के बाद से वे पंजाब और हरियाणा सीमा पर शंभू और खनौरी बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं।
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ED के छठे समन पर भी नहीं हुए पेश, कहा- अब अदालत के फैसले का इंतजार