Rajasthan
CBSE exam- understand the formulas instead of memorizing them. | CBSE exam- रटने की जगह समझें फॉर्मूले
भाषा हो आसान
बायो के कठिन टम्र्स को याद करें, फिजिक्स में थ्योरी से ज्यादा न्यूमेरिकल आधारित सवाल पूछे जाते हैं, इसलिए जरूरी है कि
छात्र दोनों सेक्शन पर बराबर फोकस करें। उत्तर लिखते समय अपनी भाषा को साफ और आसान रखें। जवाब शॉर्ट और क्रिस्प रखें। सिर्फ शब्दों की संख्या बढ़ाने के लिए कुछ भी न लिखें।
हर टॉपिक करें कवर
उन टॉपिक्स पर खास फोकस करें, जिन्हें एग्जाम में ज्यादा वेटेज दिया जाता है। इनकी जानकारी टीचर से भी ले सकते हैं। रिवीजन करते समय भी शॉर्ट नोट्स बनाएं। एग्जाम के ठीक पहले फाइनल रिवीजन के टाइम पर यही शॉर्ट नोट्स सबसे ज्यादा काम आते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी टॉपिक मिस न हो। विज्ञान में रटने की जगह कन्सेप्ट को समझना जरूरी होता है।