Entertainment
'12th फेल' डायरेक्टर को मिला खास सम्मान, जेपी दत्ता को भी ट्रॉफी से किया…
डायरेक्टर विद्यु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल ने लोगों की आंखें नम कर दी थीं. 80 के दशक से लगातार फिल्में बना रहे विद्यु विनोद चोपड़ा को महाराष्ट्र भूषण के पुरस्कार से से सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही जेपी दत्ता को महाराष्ट्र भूषण राज कपूर पुरस्कार से नवाजा गया है.