Entertainment
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Saturday Day 16 | TBMAUJ Box Office Day 16: शाहिद-कृति का दबदबा रहा कायम, 16वें दिन करोड़ों उड़ा ले फिल्म

शाहिद कपूर की फिल्म ने 16वें किया धमाका (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Day 16)
Sacnilk के ट्रेड के अनुसार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ने तीसरे शनिवार यानी 24 फरवरी को रिलीज के 16वें दिन 2.35 करोड़ का कलेक्शन किया है। इससे फिल्म का टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 70 करोड़ के पार हो गया है।
यह भी पढ़ें
Birthday Special: सनी देओल संग दिए इंटिमेट सीन्स, इंस्टाग्राम पर मांगे लड़कों से Kiss, कौन है ये एक्ट्रेस?
फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के कलेक्शन को देश माना जा रहा है कि ये फिल्म इस वीकेंड पर अच्छी कमाई करेगी और जल्द 100 करोड़ का आकड़ा भी पार कर लेगी।