अपने दूसरे ही टेस्ट में ध्रुव जुरेल का धमाका, इंग्लैंड का निकाला दम, टीम इंडिया के लिए मुश्किल में खेली बड़ी पारी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने महज दूसरे ही टेस्ट मैच में एक ऐसी पारी खेल डाली जिसने इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेरा. टीम इंडिया रांची में सीरीज का चौथा मुकाबला खेलने उतरी. पहली पारी में इंग्लैंड ने 353 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में भारत ने महज 177 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे और यहां से उन्होंने भारत को 250 रन के पार पहुंचाया. ध्रुव जुरेल ने हाफ सेंचुरी जमाते हुए टीम को मुश्किल से निकाला.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और जो रूट की शतकीय पारी के दम पर 353 रन बना डाले. भारतीय टीम पहली पारी में संघर्ष करती नजर आई और टॉप बल्लेबाज सस्ते में वापस लौट गए. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा और सरफराज खान जैसे बड़े नाम रन बनाने में नाकाम रहे.
A feeling like no other!
Dhruv Jurel raises his bat for 50 for the 1st time in #TeamIndia whites #INDvENG #BazBowled #IDFCFirstBankTestSeries #JioCinemaSports pic.twitter.com/nfi4xR4ETc
— JioCinema (@JioCinema) February 25, 2024
ध्रुव जुरेल ने जमाया अर्धशतक
भारतीय टीम जब रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी और इंग्लैंड की टीम बड़ी बढ़त लेने की तरफ बढ़ रही थी तो ध्रुव जुरेल ने अपना दम दिखाया. 96 बॉल का सामना करते हुए उन्होंने रांची टेस्ट के तीसरे दिन 3 चौके और 1 छक्के की मदद से हाफ सेंचुरी जमाई. उन्होंने इस दौरान कुलदीप यादव के साथ मिलकर 76 रन की बेशकीमती साझेदारी कर स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया.
.
Tags: India Vs England
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 10:50 IST