Colors endearing design to students of Jawahar NavodayaThe organization taught painting and depiction of beautiful flowers. – News18 हिंदी

शक्ति सिंह/कोटा राज. 20 फरवरी 2023 को जवाहर नवोदय विद्यालय सीतापुरा बूंदी में शिक्षा में कला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कलर्स एंडरिंग डिजाइन स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कोटा के कलाकारों ने भाग लिया. विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद मीना ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में कला के प्रति रुचि जागृत करना और उन्हें कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना था. इस कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा 6-7-8 के विद्यार्थियों ने भाग लिया. कलर्स एंडरिंग डिजाइन स्टूडियो के निदेशक प्रिंसु खेराडा और मोहित बरथूनियां ने विद्यार्थियों को चित्रकारी, सुन्दर फूलों का चित्रण करना सिखाया. विद्यार्थियों ने बड़ी तन्मयता के साथ कला सीखी.
प्राचार्य मीना ने कहा कि कला के क्षेत्र में संभावनाएं अनंत हैं. विद्यार्थी कला के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं. कला के माध्यम से विद्यार्थी अपने मन की अभिव्यक्ति को चित्रित करके अभिव्यक्त कर सकते हैं. कलर्स की फाउंडर प्रिंसु खेराडाने बताया कि 2017 में कलर्स की शुरुआत क्राफ्ट क्लासेस से हुई थी. इसके बाद गिफ्ट, डेकोरेशन, इवेंट, कार्निवल ऐसे कई बड़े प्रोजेक्ट किए जिनमें क्राफ्ट क्लासेस के जरिए आज भी स्कूली बच्चों को डिजाइन पेपर फ्लावर बनाना सिखाए जाते हैं.
बच्चे उभार सकते हैं अपनी कला
4 दिन की वर्कशॉप में 70 बच्चों को डिजाइन पेपर फ्लावर और अलग-अलग डेकोरेटिव आइटम बनाने सिखाए गए. कला शिक्षक योगेश नागर ने कलर्स एंडरींग डिज़ाइन स्टूडियो के निदेशक को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए कहा कि आज के समय में कला के क्षेत्र में प्रत्येक विद्यार्थी अपने हुनर के आधार पर अपने मन की अभिव्यक्ति को कागज पर उभार कर सफलता के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. विद्यार्थियों द्वारा 4 दिवसीय प्रशिक्षण में सिखाए गए और विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए कृत्रिम गुलदस्तों, फूलो और अन्य सामानों की प्रदर्शनी भी लगाई गई.
.
Tags: Education news, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 16:54 IST