वैभव गहलोत ने दिया इस्तीफा, हर तरफ हो रही चर्चा | Vaibhav Gehlot resigns from the post of RCA President
बता दें कि 22 फरवरी को आरसीए और खेल परिषद के बीच का एमओयू समाप्त होने पर 23 फरवरी को खेल परिषद ने एसएमएस स्टेडियम से आरसीए को बेदखल कर दिया। आरसीए के ऑफिस को सील कर दिया। साथ ही एसएमएस स्टेडियम के हिस्से से आरसीए का कब्जा भी हटा दिया। साथ ही आरसीए की ओर से संचालित होटल भी छीन लिया था। इस कार्रवाई के दौरान आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत, उनकी पत्नी और बेटी भी आरसीए दफ्तर में मौजूद थे। खेल परिषद की कार्रवाई के दौरान तीनों को दफ्तर छोड़कर घर लौटना पड़ा था।
इसके बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने खेल परिषद की इस कार्रवाई को राजनैतिक द्वैषता से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि अगर एमओयू समाप्त होना ही वजह थी। तब भी यह यकायक तालेबंदी के बजाय कानूनी कार्रवाई की जा सकती थी। गहलोत ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से राजस्थान के खेल संघों पर राष्ट्रीय संस्थाओं का भरोसा कम होगा।