डोनाल्ड ट्रंप को निक्की हेली के खिलाफ मिली एक और जीत, मिशिगन प्राइमरी इलेक्शन में दी मात | Donald Trump defeats Nikki Haley to win Michigan primary

मिशिगन प्राइमरी इलेक्शन में ट्रंप को मिली जीत
ट्रंप को अमेरिकी राज्य मिशिगन (Michigan) के प्राइमरी इलेक्शन में जीत मिली है। ट्रंप के लिए यह एक बड़ी जीत है। हालांकि उनका जीतना एक तरह से तय माना जा रहा था। ट्रंप इससे पहले भी हेली को एक से ज़्यादा प्राइमरी इलेक्शन में मात दे चुके हैं।
🚨#BREAKING: Donald Trump has defeated Nikki Haley in the Michigan in the Republican Primary
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) February 28, 2024
रिपब्लिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की दावेदारी हुई मज़बूत
ट्रंप की इस जीत से उनकी रिपब्लिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की दावेदारी भी मज़बूत हुई है। अमेरिका में इसी साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे जिसमें ट्रंप का मुकाबला एक बार फिर जो बाइडन (Joe Biden) से होना तय माना जा रहा है, जिन्होंने 2020 में ट्रंप को हराकर राष्ट्रपति पद हासिल किया था।
माली में पुल से नीचे गिरी बस, 31 लोगों की मौत