सलमान खान ने निभाया था लूजर का रोल, रवि किशन रहते थे दूर, लोगों की फेवरेट फिल्म | Salman Khan Moody On The Set Of Tere Naam Recalls Ravi Kishan
हिट हुआ था सलमान का किरदार
ये फिल्म है ‘तेरे नाम’ (Tere Naam) जिसमें सलमान खान का राधे वाला किरदार काफी हिट हुआ था। आज भी लोग उनके जैसे हेयरस्टाइल में दिख जाते हैं। राधे भैया का किरदार टॉक्सिक था, सलमान खान खुद ये बात कुबूल कर चुके हैं। उन्होंने जनता से फिल्म के आने के बाद ये गुजारिश की थी कि वो उसे फॉलो न करें। ये देखिए वीडियो:
All the people making giga chad edits of Radhey need to see this 😭 https://t.co/HoDXllInwx pic.twitter.com/H2EhyeCXzU
— Pulkit Kochar (@kocharpulkit) February 9, 2024
सेट पर ऐसा था होता माहौल
‘तेरे नाम’ के सेट पर कैसा माहौल होता था ये भी अब सामने आ गया है। दरअसल, फिल्म में सलमान खान के को-स्टार रहे रवि किशन (Ravi Kishan) ने इस बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि फिल्म के सेट पर उनका आचरण कैसा रहता था। रवि किशन ने बताया कि सलमान बहुत ही मूडी एक्टर थे तब।
रवि ने ये भी कहा कि जब कोई एक्टर मूडी होता है तो वो खुद ही उससे दूरी बना लेते हैं। इसलिए वो सलमान खान से दूर ही रहते थे। रवि किशन ने इसकी वजह भी बताई।
Big B के करियर को दिया बूस्ट, तृप्ति डिमरी-राजकुमार राव बना रहे रीमिक्स, मिलियन व्यूज पक्के
रवि किशन और सलमान खान बाद में मिलते थे
उन्होंने कहा कि ये किरदार की डिमांड थी, डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने भी उनको कैरेक्टर में ही रहने को कहा था सेट पर। इसलिए वो ऐसे ही रहते थे। शूटिंग खत्म होने के बाद में वो डिनर आदि के लिए जाते तो अच्छे दोस्त की तरह मिलते थे। रवि किशन की सलमान ही नहीं उनके भाई सोहेल खान के साथ भी अच्छी दोस्ती है।
रवि किशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लापता लेडीज’ का प्रमोशन कर रहे हैं, ये फिल्म 1 मार्च को रिलीज हो रही है। इसमें रवि किशन एक पुलिसवाले के रोल में हैं।