Entertainment
Article 370 ने किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, यामी गौतम की फिल्म पर हो रही नोटों की बारिश | Article 370 Box Office Collection Day 5 Yami Gautam

‘आर्टिकल 370’ का बजट
‘आर्टिकल 370’ का बजट (Article 370 Budget) 25 लाख रुपये बताया जा रहा है इसने अपने बजट से कई गुना अधिक कमाई कर ली है। इस फिल्म ने 5वें दिन कुल 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म की तारीफ पीएम मोदी भी कर चुके हैं। फिल्म में फेमस एक्टर अरुण गोविल ने उनका किरदार निभाया है।
‘आर्टिकल 370’ की कमाई
Sacnilk के अनुसार, इसकी कुल कमाई 40.6 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म क्रिटिक्स के मुताबिक, ये मूवी शुक्रवार तक 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। इस मूवी में एक्ट्रेस प्रियामणि ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म को आदित्य सुहास जांभळे ने डायरेक्ट किया है।
यह भी पढ़ें
Big B के करियर को दिया बूस्ट, तृप्ति डिमरी-राजकुमार राव बना रहे रीमिक्स, मिलियन व्यूज पक्के
‘आर्टिकल 370’ ने इन फिल्मों को दिया पछाड़
इसने अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक’ (Crakk) को पीछे छोड़ दिया है। शाहिद कपूर और कृति सैनन की मूवी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) की कमाई पर भी इसने अंकुश लगा दिया है।