MC Square: हरियाणा के छोरे की है दुनिया में धूम, खेत-खलिहानों से निकला रैप की दुनिया का बादशाह | Who Is MC Square And What Is His Success Story


कौन हैं एमसी स्क्वायर (Who Is MC Square)
एमसी स्क्वायर यानी अभिषेक बैसला हरियाणा के जिले पलवल के एक छोटे से गांव रहने वाले हैं। MC Square का पहला गाना ‘हिप हॉप मजहब’ साल 2018 में रिलीज किया गया था। इसके बाद उन्होंने कई गाने रिलीज किए, जिन्हें काफी पसंद किया गया।
‘मस्ती 4’ की हुई अनाउंसमेंट, ये होगी स्टारकास्ट, अबकी बार बॉक्स ऑफिस थर्रा जाएगा
एमसी स्क्वायर के गानों की खासियत
धीरे-धीरे एमसी स्क्वायर ने अपने गानों के इंटरनेट सेंसेशन बन गए। इनके गानों की खासियत है कि वो कि वो हरियाणा के ‘रागिणी’ लोकगीत के इर्द-गिर्द ही उन्हें कंपोज करते हैं। ये उनके गानों की यूएसपी है।
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रैप स्टार एमसी स्क्वायर एक किसान के बेटे हैं। उनके स्टार बनने की कहानी काफी प्रेरणादायक है। घर को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। उसी दौरान उनका साबका रैप म्यूजिक से हुआ।
खुद ही सीखा रैप म्यूजिक
तब उन्होंने नई कविताएं और गाने लिखने शुरू कर दिए। मजे की बात ये है कि उन्होंने इसकी कोई ट्रेनिंग नहीं ली है। दूसरे स्टार्स के गाने सुनकर और देखकर ही उन्होंने ये कला सीखी। जब उन्हें यकीन हो गया कि वो इसी फील्ड में अपना करियर बनाएंगे तो उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी।
आज एमसी स्क्वायर वर्ल्ड के बेस्ट रैप स्टार्स में से एक हैं। इनके गाने आते ही वायरल हो जाते हैं। विद्यूत जामवल और अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘क्रैक’ (Crakk) में भी उनका गाना राम-राम इस्तेमाल किया गया है।