Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: ग्रैंड फिनाले से पहले विनर हुआ लीक, इस कंटेस्टेंट ने रचा इतिहास | Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner 2024 manisha rani beat tv actor shoaib ibrahim

‘झलक दिखला जा 11’ का विंनर लीक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेमस डांस शो ‘झलक दिखला जा 11’ की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मनीषा रानी शो की विनर बन गई हैं। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो ग्रैंड फिनाले की बताई जा रही है। हालांकि, अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट आना बाकी है। ऑफिशियल विनर 2 मार्च (शनिवार) , ग्रैंड फिनाले में ही बताया जाएगा। जनता के वोट्स के आधार पर और ट्रेंड्स के को देखते हुए सोशल मीडिया पर मनीषा को विंनर बताया जा रहा है। इस शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, मनीषा रानी, श्रीराम चंद्रा और अधिरजा साहनी रहे। शो ‘झलक दिखला जा 11’ को OTT प्लेटफार्म सोनी टीवी पर देखा जा सकता है। ग्रैंड फिनाले से पहले जनता ने जिसको विनर बनाया है और जो कंटेस्टेंट ट्रेंड कर रहा है वो मनीषा रानी हैं। अगर ये सच हुआ तो स्टेज पर धमाल मचाने वाली मनीषा पहली कंटेस्टेंट होगीं जो वाइल्ड कार्ड बनकर ये शो जीतेगीं।