Entertainment
धर्मेंद्र ने 88 साल की उम्र में शेयर की ये फोटो, बोले- अब मैं बस… | Bollywood Dharmendra why his fractured leg pic share after daughter Es
धर्मेंद्र ने शेयर की ये फोटो (Dharmendra Pic Share)
धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में उनके बाल पूरे बिखरे हुए हैं उनका हालत भी अच्छी नहीं दिख रही है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- वैसे घबराने वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा वह ठीक हैं सिर्फ उनका एक पैर फ्रैक्चर हो गया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र मक्खन के साथ रोटी खाते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर की झलक दिखाते हुए कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ‘आधी रात हो गई। नींद नहीं आती। भूख लग जाती है। दोस्तों बासी रोटी मक्खन के साथ बड़ी स्वाद लगती है’।
यह भी पढ़ें
Tripti Dimri का रणबीर कपूर संग इंटीमेट सीन देख घबरा गए थे पैरेंट्स
एक्टर की हालत देख फैंस उनसे उनका हाल-चाल पूछने लगे। एक यूजर ने लिखा- ‘सर आपके पैर को क्या हुआ?’ इसके जवाब में एक्टर ने कहा, ‘मेरा टखना फ्रैक्चर हो गया है पर आप सबकी दुआओं से जल्दी तंदुरस्त हो जाऊंगा।’