फेमस टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी उर्फ गोपी बहू के दोस्त की अमेरिका में गोली मारकर हत्या | TV actress Devoleena friend brutally murdered in America

शूटर्स ने ताबतोड़ चलाई गोलियां
अमेरिका के सेंट लुइस अकादमी के पास मंगलवार की शाम बड़ी घटना घटी। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के बचपन के दोस्त ‘अमरनाथ घोष’ की कुछ बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि इसके पीछे का कारण अब तक पता न चल सका है। स्थानीय पुलिस फ़िलहाल मामले की छानबीन में जुटी है। अब तक पुलिस ने घटना पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।
देवोलीना ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘ मेरे मित्र अमरनाथ घोष की मंगलवार शाम को अमेरिका के सेंट लुइस अकादमी पड़ोस में गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिवार में इकलौते थे, मां की 3 साल पहले ही मौत हो चुकी है। जबकि पिता का निधन बहुत पहले (बचपन) में हो गया था. खैर कारण, आरोपी के बारे में सारी बातें अभी तक सामने नहीं आई हैं या शायद उसके कुछ दोस्तों के अलावा उसके परिवार में इसके लिए लड़ने वाला कोई नहीं बचा है। वह कोलकाता से थे. बेहतरीन डांसर, पीएचडी कर रहा था, वह शाम को टहलने निकले थे लेकिन अचानक किसी अज्ञात ने उसे कई बार गोली मार दी।
अमेरिका में कुछ दोस्त शव पर दावा करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं है।
भारतीय दूतावास यूएस (Dr जयशंकर) और पीएम नरेंद्र मोदी यदि आप कर सकें तो कृपया इसे देखें। कम से कम हमें उसकी हत्या का कारण तो पता चलना चाहिए.”