स्वास्थ्य एवं कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन | Organization of health and cancer awareness camp

जयपुरPublished: Mar 02, 2024 08:17:52 pm
खान- पान व्यायाम से बढ़ती है इम्यूनिटी

एमआई रोड स्थित अमरापुरा स्थान में शनिवार को स्वास्थ्य एवं कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। बीमारियों की जागरूकता के लिए अर्चिता वर्मा, अंगना गोस्वामी ने बताया कि योग, व्यायाम, मन की स्थिरता के द्वारा इन बीमारियों पर विजय प्राप्त की जा सकती है। कैंसर के प्रारंभिक लक्षण लंबे समय तक कफ वाली खांसी का होना, अचानक से तिल मस्सों का निकलना, मुंह या गले के अंदर छोटे-छोटे छालों का होना है। शरीर में इस प्रकार के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर की परामर्श लेना आवश्यक होता है। अमरापुरा स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत मोनूराम ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा होती है, इसी सेवा के उद्देश्य हेतु इस कैंप का आयोजन किया गया है इससे पूर्व होम्योपैथिक चिकित्सा के कैंप का भी आयोजन अमरापुर स्थान जयपुर में किया गया था। जिसमें काफी संख्या में प्रेमी लाभान्वित हुए। शिविर के अंतर्गत अर्चिता वर्मा अंगना गोस्वामी, हर्षिता, इंदिरा आदि विशेषज्ञाओं ने प्रेमीजनों को स्वस्थ स्वास्थ्य हेतु परामर्श दिए।