फ्लाईओवर फर्राटे भर रही कार, अचानक डिवाइडर से हुई जोरदार टक्कर, उछलकर गिरी और…

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में बदरपुर फ्लाईओवर पर एक कार के ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शनिवार देर रात उस समय हुई जब सात लोग हरियाणा के फरीदाबाद में एक शादी से ओखला की संजय कॉलोनी लौट रहे थे.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने कहा कि बदरपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को देर रात 12.48 बजे होंडा शोरूम के पास बदरपुर फ्लाईओवर पर एक दुर्घटना के बारे में पीसीआर कॉल मिली. देव ने कहा कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले गई.
पुलिस की जांच से पता चला कि कार चालक ने अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया और फ्लाईओवर पर एक डिवाइडर से टकरा गया. टक्कर इतना जोरदार कार डिवाइडर से उछल गई और विपरीत कैरिजवे पर उतर गई, जहां वह ट्रक से टकरा गई.
OLA ड्राइवर ने पार की हद! बेटे के सामने पैसेंजर को मारा थप्पड़, इंटरनेट पर लोगों ने निकाली भड़ास
पुलिस ने बताया कि मरने वालों में राज (21), संजू (38) और दिनेश (22) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि घायलों में एक अंशुल (18) की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि नीरज (18), अजीत (28) और विशाल (28) की हालत स्थिर है. राज अविवाहित था और अपने परिवार के साथ लक्ष्मी नगर में रहता था. पुलिस ने कहा कि उसके पिता मथुरा में दर्जी का काम करते हैं जबकि उसकी मां का निधन हो चुका है.

संजय कॉलोनी निवासी संजू की शादी हुई थी और उसके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है. वह एक दर्जी की दुकान पर मजदूर के रूप में काम करता था. संजय कॉलोनी निवासी दिनेश भी अविवाहित था. उन्होंने बताया कि वह ओखला में एक दुकान पर कपड़ा काटने का काम करता था. पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
.
Tags: Delhi police, Road Accidents, Truck car accident
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 21:03 IST