Entertainment
OTT Releases: मार्च के पहले हफ्ते में गदर काटेंगी ये फिल्में- सीरीज, नोट कर लें डेट | Ott web series films release on the first week of march
महारानी 3 (Maharani 3)
7 मार्च को सोनी लिव (Sony LIV) पर महारानी का तीसरा सीजन स्ट्रीम हो रहा है। इसे लोगों ने खूब पसंद किया है। इसमें हुमा कुरैशी टाइटल रोल में नजर आएंगी।
लवर (Lover)
तमिल फिल्म लवर 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर स्ट्रीम हो रही है।
मेरी क्रिसमस (Merry Christmas)
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) स्टारर फिल्म 8 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आ रही है। जनवरी में फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
माई नेम इज लोह किवान (My Name Is Loh Kiwan)
ये कहानी नॉर्थ कोरियन डेफेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। ये फिल्म 1 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें
Pakistani Drama On Ott: फ्री में देखें प्यार और रोमांस भरपूर ये पाकिस्तानी ड्रामा
ब्लैकबेरी (Blackberry)
ब्लैकबेरी एक बायोग्राफिकल कॉमेडी ड्रामा (Comedy Drama) है जो प्राइम वीडियो पर 6 मार्च को रिलीज होगी। हिंदी, अंग्रेजी, डच और पोलिश भाषाओं में आ रही फिल्म में ब्लैकबेरी फोन के फाउंडर्स की काल्पनिक कहानी दिखाई जाएगी।